आवाज़ ए हिमाचल
12 जनवरी। सीरम इंस्टिच्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से निकली कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी दिल्ली पहुंच गई है। 16 जनवरी से पूरे भारत में कोरोना के टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू होगा। यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है। फिलहाल देश में दो कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंंजूरी मिली है, जबकि चार अभी प्रोसेस में है। यहां हम आपको राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का हर अपडेट बता रहे हैं।
दिल्ली के जिन प्रमुख अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन लगेगी, उनमें लोक नायक हॉस्पिटल, सेंट स्टीफन्स, जीबी पंत, बीएल कपूर, सर गंगाराम, लालबहादुर शास्त्री, मैक्स पटपडग़ंज, धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशिएलिटी, नॉर्दर्न रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, कलावती सरन, बाबू जगजीवन राम मेमोरियल हॉस्पिटल, संजय गांधी हॉस्पिटल, राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल, राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी, शांति मुकंद, मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशिएलिटी, सफदरजंग, मूलचंद खैराती राम हॉस्पिटल, विमहंस, होली फैमिली, इंद्रप्रस्थ अपोलो, महाराजा अग्रसेन, माता चन्नन देवी हॉस्पिटल आदि शामिल हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में 89 अस्पतालों के हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इनमें 40 सरकारी और 49 प्राइवेट अस्पताल हैं। वहीं, देशभर में करीब 5000 सेंटर होंगे जहां हेल्थवर्कर्स को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। सबसे ज्यादा 12 वैक्सीनेशन सेंटर्स वेस्ट दिल्ली में हैं जबकि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सिर्फ दो सेंटर्स हैं। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीन के लिए 11 सेंटर बनाए गए हैं।
वहीं, सेंट्रल दिल्ली और साउथ ईस्ट दिल्ली में 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं। साउथ दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली में 9-9 सेंटर्स हैं। शाहदरा में 8, नई दिल्ली में 7, ईस्ट दिल्ली में 6 और नॉर्थ दिल्ली में 5 वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं। शनिवार 16 जनवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल से टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। आपको बता दें कि एलएनजेपी अस्पताल दिल्ली में सबसे बड़ा कोविड फैसिलिटी सेंटर है।