आवाज़ ए हिमाचल
25 मई । कोरोना महामारी की तेज गति के चलते एंटीबॉडी की एक कॉकटेल दवा की उपलब्धता देश में हो गई है। स्विट्जरलैंड की फॉर्मा कंपनी रॉश और सिप्ला ने कोरोनो के लिए एंटीबॉडी कॉकटेल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया कि एंटबॉडी कॉकटेल का पहला बैच मिलना शुरू हो गया है। दूसरा बैच जून से उपलब्ध होगा। कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि एक मरीज को दी जाने वाले कॉकटेल की एक डोज 59,750 रुपये तय की गई है।
दवा से माइल्ड और मॉडरेट लक्षण वालों के साथ हाई रिस्क वाले मरीजों का उपचार होगा। देशभर के कोविड अस्पतालों में इस दवा का वितरण सिप्ला करेगी। कॉकटेल की संयुक्त डोज 1200 एमजी की होगी। एक पैक से दो मरीजों का उपचार होगा जिसकी टैक्स सहित कुल कीमत 1,19,500 रुपये होगी। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने हाल ही में इस दवा को इमरजेंसी में इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।