आवाज़ ए हिमाचल
11 नवम्बर। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 13091 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या में रिकॉर्ड स्तर की गिरावट दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,556 है, जो पिछले 266 दिन में सबसे कम है। वहीं, बीते 24 घंटे में महामारी से 340 लोगों की मौत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 34 दिनों,
से कोरोना के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 136 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 1,39,683 हो गई है। यह दर मार्च के बाद से सबसे कम है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।