आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला
27 अप्रैल। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कोविड-19 के मामलों में आए उछाल के चलते पीएम केयर फंड में अंशदान को कहा है। दलाई लामा ने आज सुबह एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- इस संकट की घड़ी में मैंने दलाई लामा ट्रस्ट को हमारे भारतीय भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता दर्शाते हुए टोकन के रूप में पीएम केयर फंड में दान करने के लिए कहा है। दलाई लामा ट्रस्ट समय-समय पर जरूरत के वक्त इस तरह का योगदान दुनियाभर में देता रहता है। दलाई लामा ट्रस्ट की स्थापना इसी तरह के कार्यों के निष्पादन के लिए की हुई है।
दलाई लामा स्वयं दुनियाभर में विपरीत परिस्थितियों के दौरान ट्रस्ट को निर्देशित करते हैं। इस वक्त दलाई लामा भी स्वयं हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज स्थित अपने अस्थायी निवास स्थान में ही हैं। वह एक वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने निवास में ही बंद हैं। बीच में एक दिन वह कोरोना वैक्सीनेशन के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला आए थे। इसके अलावा वह ना ही तो किसी से मिले हैंएना ही उनके निजी चिकित्सक इस बात के लिए अभी सहमत हुए हैं। इस बीच दलाई लामा बीते सोमवार को सुबह के वक्त अपने निवास स्थान की बालकॉनी से नीचे खड़े सुरक्षाकर्मियों को सुबह की शुभकामनाएं देते हुए दिखे। तेनजिन जेम्फेल द्वारा क्लिक की गई तस्वीर को दलाई लामा के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दलाई लामा अपने निवास की बालकॉनी से नीचे खडे सुरक्षा कर्मियों को अपनी मुस्कराहट भरा आशीर्वाद दे रहे हैं।