आवाज़ ए हिमाचल
28 मई।कोरोना महामारी के दौरान एक और जहां कोरोना संक्रमित मृतकों को अपनों के चार कंधे नहीं मिल रहे,वही कुछ लोग ऐसे भी है,जो अपनी जान को हथेली पर रख कर दिनरात जरूरतमंद लोगों,सरकार व प्रशासन की मदद में जुटे है।इन्ही में से एक नाम है शाहपुर के युवा कार्णिक पाधा का।कार्णिक कोविड के इस संकट में लोगों को हर प्रकार की मदद प्रदान कर रहे है।कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने कर्फ्यू लगा सार्वजनिक वाहन बंद किए तो गरीब व जरूरमंद लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कार्णिक ने अपनी गाड़ी को एम्बुलेंस बना दिया तथा पीपीई किट डालकर खुद सारथी बन गए।यह गाड़ी जरूरतमंद संग अन्य लोगों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आई तथा कई लोगों को नई जिंदगी दे रही है।यही नहीं कार्णिक की मदद का सिलसिला यही कम नहीं हुआ।
देश में ऑक्सीजन की कमी की खबरे चली तो उन्होंने शाहपुर के लोगों की सांस को बरकरार रखने के लिए पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर का निःशुल्क वितरण शुरू कर दिया तथा अब कोविड मरीजों व जरूरतमंद लोगों को नई जिंदगी देने के लिए उनके घरद्वार पर स्टीमर पहुंचना शुरू कर दिए है।पहले चरण में एक हज़ार स्टीमर मंगवाएं गए है।यह स्टीमर जरूरतमंद व कोविड मरीजो को उनके घर द्वार पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।कार्णिक की माने तो संकट की इस घड़ी में वे शाहपुर की जनता के साथ खड़े है तथा उनसे जितना भी बन पाएगा वे जरूरतमंद लोगों के लिए करेंगे।उन्होंने कहा कि स्टीमर,पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर ,गाड़ी या अन्य जरूरी वस्तुओं के लिए कोई भी उनके नम्बर 9736700005 पर सम्पर्क कर सकता है।