आवाज़ ए हिमाचल
22 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच पूर्व मंत्री नेता सुधीर शर्मा ने अपने घर को कोविड सेंटर के बनाने का निर्णय लिया है।सुधीर शर्मा ने इसको लेकर डीसी कांगड़ा के समक्ष अपनी बात रखी है।अहम यह है कि सुधीर शर्मा ने अपने घर मे 50 बैड तक की सुविधा मुहैया करवाने की बात कहीं है।यही नहीं उन्होंने अपने घर पर रखने वाले कोविड मरीजों का खर्च भी खुद वहन करने का निर्णय लिया है।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने अपने घर को कोविड सेंटर बनाने को लेकर जिलाधीश राकेश प्रजापति से प्रतिनिधमंडल के जरिये बात की है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के जिला महासचिव आरपी चोपड़ा की अगुवाई में जाकर प्रतिनिधिमंडल डीसी कांगड़ा से मिला।
इस दौरान इस दल ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के आग्रह को DC कांगड़ा तक पहुंचाया है और कहा कि ज़रूरत पड़ने पर उनके घर को कोविड सेंटर बनाया जाए।दल ने डीसी को बताया कि 50 बैड तक की सुविधा मुहैया घर में दी जाएगी।इसके अलावा, सुधीर शर्मा मरीजों का खर्च भी ख़ुद ही वहन करेंगे।यहां बता दे कि कांगड़ा में बीते एक सप्ताह में कोरोना का कहर बढ़ा है।यहां पर वीकएंड लॉक़डाइन लगाया गया है।शनिवार और रविवार को कांगड़ा जिला पूरी तरह से बंद रहेगा। कांगड़ा में जिले में बीते एक सत्पाह में 1500 से अधिक केस सामने आए हैं। बुधवार को यहां सबसे अधिक 509 केस रिपोर्ट हुए हैं। कांगड़ा में मौजूदा समय में 2382 एक्टिव केस हैं। वही, 281 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।