कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा द्रोणाचार्य कालेज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

16 जुलाई।द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देगा।इसके अलावा एससी,एसटी ,ईडव्लूएस वर्गों से सबंधित छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप व फीस कटौती का भी प्रावधान रहेगा।यह जानकारी
महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया,कार्यकारी निदेशक डा बीएस पठानिया, प्राचार्य बीएस बाग़, शैक्षणिक अधिष्ठाता डा प्रवीण शर्मा ने संयुक्त रूप इस प्रेसवार्ता के दौरान दी।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता- पिता को खो दिया है उन बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया जाएगा , वहीँ महाविद्यालय द्वारा एससी,एसटी ,ईडव्लूएस वर्गों से संबंधित छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप व फीस कटौती का भी प्रावधान रहेगा ,इसके अंर्गत महाविद्यालय द्वारा केंद्रीय तथा राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित विभिन्न छात्रवृत्तियां भी प्रदान कि जाएँगी जिसमें कल्पन्ना चावला छात्रवृत्ति योजना ,महर्षि वाल्मीकि छात्रवृति योजना, आईआरडीपी छात्रवृति योजना,पोस्टमैट्रिक छात्रवृति योजना के जरिए छात्रों को लाभान्वित किया जाता है । महाविद्यालय द्वारा गरीब व जरूरतमंद बच्चों को अपने स्तर पर भी फीस में कटौती दी जाती है । महाविद्यालय द्वारा मेधावी छात्रों के लिए “उत्कृष्ट छात्रवृति” प्रतियोगिता का वार्षिक आयोजन किया जाता है जिसमें छात्रों के लिए 1 लाख कि छात्रवृति पाने का अवसर रहता है।इस वर्ष भी उत्कृष्ट छात्र वृति प्रतियोगिता का आयोजन 24 जुलाई को किया जा रहा है ,जिसमें जमा दो उत्तीर्ण विद्यार्थी भाग ले सकते हैं ।महाविदयालय द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर टॉपर रहने वाले विद्यार्थिओं को 31 हजार , द्वितीय को 21 हजार ,तृतीय को 11 हजार का नकद इनाम राशि दी जाती है ,वहीँ बीबीए ,बीसीए कोर्स में दाखिला लेने बाले विद्यार्थिओं को जिनके जमा दो में 90 प्रतिशत अंक से अधिक हैं उनको भी निशुल्क शिक्षा दी जाती है। महाविद्यालय में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट कि व्यवस्था है । महाविद्यालय द्वारा समय -समय पर व्यवस्थित पलेस्मेंट कार्यक्रमों द्वारा अपने छात्रों को वहुप्रतिष्ठित कंपनियों (विप्रो ,इनफ़ोसिस , टीसीएस , डीएलएफ ,गूगल ,सिप्ला , हिप्पोप्राइवेट इत्यादि ) में चयनित करवाया जाता है । महाविद्यालय काफी प्रतिभावान छात्र विदेशों में अपना नाम कमा रहे हैं ।यहां मूल्य परक शिक्षा ,आत्मसशक्तिकर्ण ,योगा मैडिटेशन की और जोर दिया जाता है जिसमें बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किए जाते हैं । वहीँ कांगड़ा कि बोह घाटी में आए भयंकर बारिश से आए भू -स्खलन से बेघर हुए चार बच्चों कि पढ़ाई को भी महाविद्यालय मुफ्त करवाएगा इसी के साथ वोह घाटी के परिवारों को उनके पनर्वासान के लिए भी महाविद्यालय मद्दद करेगा।महाविद्यालय समय -समय पर विभिन्न विनिन्न एनजीओ के माध्यम से भी सामाजिक कल्याण के कार्य करते हैं और सभी जरूरतमंद वर्गों की सहायता करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *