कोरोना : ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को जरूर दें रैपिड होम टेस्ट की जानकारी 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शाहपुर, 10 फरवरी। कुछ लोग बाजार से किट खरीद कर स्वयं कोरोना टेस्ट कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग उस व्यक्ति की मदद तभी कर पायेगा जब उसकी जांच रिपोर्ट विभाग के साथ शेयर की जाएगी। अतः सभी से अनुरोध है कि अपने होम टेस्ट की जानकारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को जरूर दें।

लोगों से उक्त अपील करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि जो लोग घर पर अपनी कोरोना संबंधी जाँच खुद कर रहे हैं वह अपनी रिपोर्ट की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ( ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) के साथ जरूर साझा करें ताकि समय रहते कोरोना संक्रमण पर काबू  पाया जा सके।  अपनी कोरोना संबंधी रिपोर्ट की जानकारी आप नीचे दिए गए संबंधित अधिकारी के मोबाइल नंबरों पर दे सकते हैं ।

जिला कांगड़ा के बीएमओ तथा उनके मोबाइल नंबर  
1. डॉक्टर संदीप महाजन बीएमओ इंदौरा 9418481239
2.डॉ रमेश डोगरा बीएमओ महाकाल 9418676487
3. डॉक्टर सुभाष ठाकुर बीएमओ डाडासीबा 9418466755
4./5. डॉक्टर संजय भारद्वाज बीएमओ तियारा और नगरोटा बगवां 9418042757


6. डॉ पवन बीएमओ ज्वालामुखी 9816262462
7. डॉक्टर प्रिया बीएमओ नगरोटा सूरियां 8950605515
8. डॉक्टर शैली बीएमओ फतेहपुर 9418025371
9. डॉ नीरजा गुप्ता बीएमओ गंगथ 9418105637
10. डॉ मीनाक्षी बीएमओ गोपालपुर 9418493490
11. डॉक्टर हरेंद्र पाल सिंह बीएमओ शाहपुर 7018409503
12. डॉ देओल बीएमओ भवारना 9418093491
13. डॉक्टर केएल कपूर बीएमओ थूरल 9418031444

वहीं, जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जो भी व्यक्ति रैपिड होम टेस्ट में नेगेटिव आये व उन्हें लक्ष्ण हैं, गाइडलाइन के अनुसार उन्हें आरटीपीसीआर  टेस्ट करवाना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *