आवाज़ ए हिमाचल
22 अप्रैल।कोरोना के मामलों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी के चलते सरकार द्वारा लगाई गई बंदिशों के बीच शादी व अन्य समारोह को लेकर लोग असमंजस सी स्थिति में है।अहम यह है कि कई लोगों ने शादी या अन्य कार्यक्रमों के लेकर धाम की तैयारियां कर निमंत्रण पत्र भी बांट दिए है।कई लोग तो राशन भी घर ले आए है।कार्यक्रमों की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।अब एकाएक लगी बंदिशों ने इन कार्यक्रमों पर संकट ला दिया है।आयोजक इस बात को लेकर परेशान है कि शादी व कार्यक्रमों को लेकर लोगों को दिए गए निमंत्रण को वापस कैसे ले।कई लोगों ने तो अपने कार्यक्रम भी रद्द कर दिए है।शाहपुर की अगर बात करे तो यहां धाम के कई कार्यक्रम रद्द हो गए है।बड़ी बात यह है कि लोगों ने बंदिशों के चलते कार्यक्रम तो रद्द कर दिए है,लेकिन अब सबसे बड़ी समस्या यह है कि धाम रद्द करने की जानकारी लोगों को कैसे दे।लोग इसके लिए हालांकि सोशल मीडिया का सहारा भी ले रहे है,लेकिन फिर भी उन्हें कई दिक्कतें आ रही है।शाहपुर के कांग्रेस नेता व पंचायत समिति रैत के पूर्व अध्यक्ष कर्ण परमार ने 26 अप्रैल को अपने जन्मदिन पर कार्यक्रम रखा था,इस बारे उन्होंने निमंत्रण भी दे दिए थे,लेकिन अब उन्होंने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया है।शाहपुर के प्रसिद्ध व्यापारिक संस्थान अमृत मेडिकल स्टोर के मालिक सुनील महाजन ने भी अपनी बेटी की शादी की धाम 28 अप्रैल को गोजू के मंगलम मैरेज पैलेस में रखी थी।उन्होंने ने भी निमंत्रण पत्र बांट दिए थे,लेकिन कोरोना बंदिशों के चलते अब उन्होंने भी धाम का आयोजन रद्द कर दिया है।ऐसे ही कई कार्यक्रम है जो या तो रद्द किए जा रहे है या उनमें आमंत्रित किए गए मेहमानों को घटाया जा रहा है।