आवाज ए हिमाचल
17 जुलाई। हिमाचल में कोरोना नियमों के टूटने पर हाई कोर्ट ने तीन जिलों को सुधरने की कड़ी चेतावनी दी है। कोविड प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उच्च न्यायालय ने कांगड़ा, कुल्लू और शिमला में नियमों की पालना न होने पर चिंता जताई है। तीनों जिलों को कड़ी सावधानी के साथ पर्यटकों से कोविड नियमों की पालना करवाने के आदेश जारी किए गए हैं।
हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलीमथ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी उपायुक्तों से कोविड प्रबंधों का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने किन्नौर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए किन्नौर मॉडल को सभी जिलों में लागू करने के निर्देश भी दिए। कोविड प्रबंधों की समीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने जिला स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटी गठित की है। उपायुक्त की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में लीगल अथॉरिटी के अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को शामिल किया गया है।