आवाज़ ए हिमाचल
26 जुलाई । कोरोना के मामलों में कमी आने बाद आज से पंजाब में 10वीं से 12वीं के स्कूल खुल गए। स्कूल में वही शिक्षक प्रवेश कर पाए जिन्होंने टीके की दोनों खुराकें लगवाई हुई हैं। विद्यार्थियों के लिए स्कूल में प्रवेश के लिए माता-पिता की स्वीकृति भी जरूरी रही। शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की गई ।
सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जुलाई को कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में अनलॉक को लेकर पहले चरण में 26 जुलाई से 10वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी थी।
सरकार ने स्कूल में लगने वाली ऑफलाइन कक्षाओं का फैसला अभी भी माता-पिता या अभिभावक पर छोड़ा है। उनकी सहमति के बाद ही विद्यार्थी स्कूल आ सकते हैं। यदि हालात बेहतर रहे तो 2 अगस्त से बाकी कक्षाओं को भी खोलने की स्वीकृति दी जा सकती है।