आवाज़ ए हिमाचल
25 मई । जापान और श्रीलंका में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को इन देशों की यात्रा न करने की चेतावनी दी है। अमेरिका के विदेश विभाग के अनुसार इस सप्ताह यात्रा सलाह का मूल्यांकन किया गया है और अपडेट के साथ फिर से जारी किया गया है, जिसे स्तर 4 तक बढ़ाया दिया गया है। इसके तहत जापान, श्रीलंका की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जा रही है।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एक नए अलर्ट में कहा कि अमेरिकियों को जापान की सभी यात्रा से बचना चाहिए और किसी को भी वहां यात्रा करने से पहले टीकाकरण करा लेना चाहिए। इसमें कहा गया है, जापान में मौजूदा स्थिति के कारण पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों को भी कोरोना के नए वेरिएंट्स की चपेट में आने का खतरा हो सकता है इसलिए उन्हें जापान की यात्रा से बचना चाहिए।