आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलो पर केंद्र सरकार चिंतित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में चिंता जाहिर की है। केंद्रीय मंत्रालय ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के आदेश भी दिए हैं। साथ ही प्रदेश में कोविड की सैंपलिंग बढ़ाने को भी कहा है।
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 583 नए मामलें मामलें आए हैं, वहीं एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हुई है। यह मौत ऊना जिला में हुई है। ऊना में 84 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भी हुई है। यह व्यक्ति कार्डिक अरेस्ट के साथ साथ कोरोना वायरस से भी संक्रमित था। प्रदेश में बुधवार को कुल 3845 लोगो की सैंपलिंग हुई थी। इनमें से 583 लोगों लोग कोरोना पॉजीटिव पा गए हैं, जबिक बाकी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोविड के नए मामलों में सबसे ज्यादा नए मामलें कांगड़ा जिला में है। वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा किकोरोना से बचाव को लेकर 18 साल से अधिक के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी।