आवाज ए हिमाचल
17 मई। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मई तक बंद कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जुलाई अगस्त 2021 में संचालित करवाई जाने वाली बहुतकनीकी सेमेस्टर परीक्षा के फार्म शुल्क सहित प्राप्त करने की तिथियों को पुन: बढ़ाया गया है। प्रथम सेमेस्टर से छठे सेमेस्टर, प्रथम वर्ष फार्मेसी व दो वर्षीय फार्मेसी व सभी नियमित व रीअपीयर के परीक्षा फार्म शुल्क सहित 10 जून 2021 तक बिना बिलंब के संस्थान में जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त 20 जून 2021 तक बिना विलंब शुल्क 300 रुपये सहित तथा 30 जून तक बिलंब शुल्क पांच सौ रुपये सहित संस्थानों में जमा करवा सकते हैं। कोविड-19 महामारी के कारण ही प्रबंधन ने यह फैसला लिया है।