आवज़ ए हिमाचल
31 अगस्त। दुनिया के तमाम देश अभी भी कोरोना जैसी महामारी से झूझ रहे हैं। भारत में तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। इन सबके बीच दक्षिण अफ्रीका के साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी का एक और खतरनाक वैरिएंट सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये वैरिएंट पहले से ज्यादा संक्रामक है और यह कोरोना वैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षा को भी चकमा दे सकता है।
दक्षिण अफ्रीका में नेशनल इंस्टीच्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज और क्वाजुलु नैटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लैटफॉर्म के वैज्ञानिकों का दावा है कि कोरोना का सी.1.2 वेरिएंट सबसे पहले मई में सामने आया था। इसके बाद अगस्त तक चीन, कांगो, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में इसके केस देखने को मिले।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की पहली लहर के दौरान मिले वैरिएंट में से सी.1.2 वेरिएंट की तुलना में सी.1.2 में ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं। यही कारण है कि इस वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट की श्रेणी में रखा गया है। वैज्ञानिकों का दावा किया है कि दुनिया में अब तक मिले वैरिएंट ऑफ कंसर्न और वैरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट की तुलना में सी.1.2 में ज्यादा म्यूटेशन देखने को मिला है।