आवाज़ ए हिमाचल
17 जून । कोरोना के इलाज के लिए बनाई गई 2-डीजी दवा को लेकर एक रिसर्च में दावा किया गया है कि यह कोविड के सभी वैरिएंट से लडऩे में अधिक असरदार है। रिसर्च में पाया गया कि 2-डीजी दवा प्रभावी रूप से कोरोना संक्रमण के सभी वैरिएंट को रोकती है। रिसर्च के अनुसार 2-डीजी वायरस के मल्टीप्लीकेशन को भी कम करती है। रिसर्च के निष्कर्ष में पाया गया है कि 2-डीजी प्रभावी रूप से सार्स-कोव-2 के मल्टीप्लीकेशन को रोकता है ।
2-डीजी शरीर की कोशिकाओं में कोरोना के संक्रमण को कम करती है। इस दवा का उपयोग कोरोना के उपचार के रूप में किया जा रहा है। बताया गया है कि 2-डीजी दवा के प्रभाव का विश्लेषण केवल दो अलग-अलग वैरिएंट पर किया गया लेकिन इसके एंटी-वायरल गुण कोरोना के सभी वैरिएंट पर असरदार साबित हुए। पिछले दिनों कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा 2-डीजी को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के सहयोग से विकसित किया गया है। इस दवा को डाक्टरों की देख-रेख और प्रेस्क्रिप्शन के तहत ही कोरोना मरीजों को दी जाने की सलाह दी गई है।