आवाज़ ए हिमाचल
23 जून । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना की दूसरी लहर के कहर को लेकर केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जान खो देने वाले 90 फीसदी लोगों को बचाया जा सकता था। इसकी सबसे बड़ी वजह ऑक्सीजन की कमी थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आंसू मरने वालों के परिवार के लोगों के आंसुओं से बड़े नहीं हैं । प्रधानमंत्री के आंसू लोगों को नहीं बचा पाए लेकिन ऑक्सीजन जरूर बचा ली।

लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि उनका ध्यान बंगाल के चुनाव पर केंद्रित था। कोरोना संकट को लेकर अकसर सरकार की आलोचना करने वाले राहुल गांधी ने कहा कि उनकी ओर से पेश किया गया श्वेत पत्र कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से निपटने के लिए ब्लूप्रिंट भी है। राहुल गांधी ने कहा कि यदि हमने पहले से तैयारी नहीं की तो फिर कोरोना की तीसरी लहर देश के लिए और अधिक विनाशकारी तथा भयानक साबित हो सकती है।