आवाज़ ए हिमाचल
13 जून । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आने की प्रबल आशंका है। इसके लिए दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है। शनिवार को 9 अस्पतालों में ऑक्सीजन के 22 प्लांट चालू कर दिए गए हैं। इनके चालू होने के बाद अब दिल्ली में ऑक्सीजन प्लांट की कुल संख्या 27 हो गई है। तीसरी लहर आने की सूरत में दिल्ली को ऑक्सीजन के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब हमें कोरोना की तीसरी लहर का डर है। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम का हवाला देते हुए कहा कि वहां से संकेत मिल रहे हैं कि कोरोना का प्रकोप फिर बढ़ गया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली समेत पूरे देश में तीसरी लहर आने की आशंका हकीकत के काफी नजदीक है। जब तीसरी लहर आएगी तो यह नहीं कहा जा सकता कि कुछ नहीं किया गया। इस वक्त दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है।