आवाज़ ए हिमाचल
27 जून । कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सावधान हो गया है। हिमाचल में बन रहे 28 ऑक्सीजन प्लांटों को सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन से जोड़ने की कोशिश तेज हो गई है। इसके लिए सरकार की ओर से 2.66 करोड़ रुपए का बजट भी पारित हो चुका है।
15 अगस्त तक इन प्लांटों से बिस्तरों तक ऑक्सीजन पाइप लाइन जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । इससे राज्य के हजारों बिस्तर सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम से जुड़ जाएंगे जिससे कि कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या से न झूझना पड़े।