आवाज़-ए-हिमाचल
5 दिसम्बर : हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों और हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार भी अब गंभीर हो गई है। CM जयराम ठाकुर ने शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे शिमला में अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें हाईकोर्ट के कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिए निर्देशों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान व्यावहारिक पहलुओं को ध्यान में रखकर कोर्ट के निर्देश लागू करने पर फैसला लिया जाएगा। जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि उच्च न्यायालय के दिए निर्देशों में जो व्यावहारिक पहलू हैं, उन्हेंं लागू करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए जाएंगे। प्रदेश में कोरोना फैलने का मुख्य कारण पर्यटक नहीं, बल्कि शादियों सहित अन्य समारोह में नियमों का पालन न करना है। हिमाचल के भीतर रह रहे लोगों से ही संक्रमण फैल रहा है। पंचायत चुनाव तक
यह हालात नहीं सुधरे तो विजेता उम्मीदवार जीत का जश्न नहीं मना पाएंगे। पंचायतों में मतदान के दिन शारीरिक दूरी व अन्य नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। कोविड-19 पर उच्च न्यायालय के दिए दिशानिर्देश का पालन करने के लिए सरकार गंभीर हो गई है। सरकार को कोर्ट में 10 दिसंबर को जवाब देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए संजीदगी से काम कर रही है। बावजूद इसके कोर्ट ने जो सुझाव दिए हैं उनमें जो चीजें व्यावहारिक होंगी, उन पर कड़ाई से अमल किया जाएगा। उधर, मुख्य सचिव अनिल खाची ने भी शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी व अन्य अधिकारियों से बैठक की। इस दौरान उच्च न्यायालय की ओर से स्वास्थ्य विभाग में पदों की भर्ती के संबंध में दिए निर्देशों पर भी चर्चा हुई।