आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 5 फरवरी। कोरोना काल में मजबूरी में पढ़ाई छोडऩे वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग ऐसे विद्यार्थियों की पहचान कर उनकी पढ़ाई पूरी करवाने में मदद करेगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने स्कूल प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक और उपनिदेशकों को सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसे विद्यार्थियों का पूरा रिकार्ड तैयार कर दो दिन के भीतर निदेशालय भेजें। कोरोना काल में कई बच्चों के सिर से उनके माता पिता का साया उठ गया है, उनकी पढ़ाई भी विभाग करवाएगा।
कभी लाकडाउन तो कभी कोरोना कर्फ्यू लगने से प्रदेश में हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। कई लोगों की नौकरियां गई हैं, जिस कारण बच्चों ने अपनी पढ़ाई भी छोड़ी है। लीगल सर्विस अथारिटी की जिलास्तरीय कमेटी में यह मामला उठा था। कमेटी के अध्यक्ष ने इसको लेकर विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। हालांकि विभाग के पास अभी तक यह डाटा है ही नहीं कि कितने विद्यार्थियों ने स्कूल छोड़ा है।
उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने कहा कि इसको लेकर डाटा मांगा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 40 हजार बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है।