आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ,बिलासपुर
19 मई।कोरोना काल में हालांकि अधिकांश विभाग व निगमों के कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है या डियूटी समय में कटौती की गई है। लेकिन बीएसएनएल के कर्मचारियों को ईमानदारी से अपनी डयूटी निभाते हुए देखा जा सकता है। बिलासपुर में कोरोना काल में भी अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध बीएसएनएल कर्मी अपने मोर्चे पर डटे हुए हैं। बिलासपुर में इन दिनों चल रही आंधी तूफान से बीएसएनएल सेवा में विघ्न पड़ रहा है।
वहीं कहीं कहीं हुई खुदाई से भी बीएसएनएल केबल डिस्कनेक्ट हुई है। बीएसएनएल कर्मी बिना समय गंवाए कोरोना काल में अपने कार्य को मुकम्मल कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जेटीओ रणजीत चैधरी की अगवाई में बीएसएनएल की यह टीम उपायुक्त कार्यालय के बाहर अंडरग्राउंड केबल की कटिंग को जोड़ने की व्यवस्था को सुचारू करने में तल्लीन दिखी। इस अवसर पर जेटीओ रणजीत चैधरी के साथ टैलीकाॅम टेक्नीशियन मदन लाल, प्रीतम राम टीटी, राजीव कुमार टीटी तथा एटीसी शशि कुमार भी मौजूद थे।