आवाज ए हिमाचल
विपुल महेंद्रू,चंम्बा
10 जून।कोरोना महामारी के दौर में सभी लोग अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। वहीं, अब राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चम्बा ने भी अब जरूरतमंदों की मदद के लिए अनूठी पहल की है। स्कूल प्रबंधन अब ऐसे परिवारों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा, जिन बच्चों के माता- पिता की कोरो आ संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई है। इसके अतिरिक्त जिन परिवारों में एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है, उन परिवारों के बच्चों को भी निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। स्कूल खुलने पर जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगार भी मुहैय्या करवाया जाएगा ताकि वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव सूरी ने दैनिक सवेरा टाइम्स के साथ विशेष बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना के कहर ने गरीबों को ही नहीं बल्कि उनके भविष्य को भी झकझोर कर रख दिया है। इस विकट परिस्थिति में कई परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे सभी नागरिकों का दायित्व बनता है कि वे जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं। सूरी ने कहा कि स्थापना से अब तक स्कूल प्रबंधन हमेशा ही समाज हित में कार्य करता आ रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए जिला चम्बा सहित प्रदेश के सभी स्कूलों को आगे आना चाहिए। ऐसे बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा ताकि उनके परिवारों की आर्थिक तंगी दूर हो सके।