आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
25 मई।कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान प्रदेश में लगेकोरोना कर्फ्यू के बीच चोर एक ठेका में करीब दो लाख रुपए की शराब ले उड़े।बिलासपुर ज़िला के छड़ोल के समीप मैसर्ज किशोरी लाल लाइसेंसी शराब की दुकान से बीती रात चोरों ने शराब की दुकान के ताले तोड़ कर वहां रखी शराब पर हाथ साफ किया। शराब दुकान मालिक राजेश कुमार ने बताया कि इस बारे में थाना सदर पुलिस को अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस मौके पर आई थी तथा जांच करके वापस चली गई है। शराब दुकान मालिक राजेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी दुकान में करीब दो लाख की शराब पर हाथ साफ किया। उन्होंने कहा कि जिला में कर्फ्यू व धारा-144 लगी है तो रात के समय चोरों पर अंकुश का न होना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन ने मांग की है कि चोरी की इस घटना की गहनता से जांच की जाए ताकि आम जनता के जान माल की हिफाजत हो सके।