आवाज ए हिमाचल
अमन राणा, कोटला
29 मई। ज्वाली हल्के के तहत कोटला क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान ने की।इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश राणा व विधायक ज्वाली अर्जुन सिंह ने विशेष तौर पर भाग लिया।विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज वे विधायक बने हैं तो इसका अधिकतर श्रेय कोटला क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को जाता है,क्योंकि यहां से जो उन्हें साढ़े पांच हजार मतों की बढ़त मिली वे कहीं नही टूटी,जिस कारण वह स्वयं ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की जनता व कोटला के मतदाताओं के ऋणी रहेंगे।
अर्जुन सिंह ने कहा कि वे अपने प्रयासों व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से कोटला बेल्ट में बहुत से विकासात्मक कार्य कर रहें, जिनमे से अधिकतर धरातल पर शुरू हो गए हैं और अपने अंतिम पड़ाव की ओर है।जल जीवन मिशन के तहत 44 करोड़ रुपयों से कोटला बेल्ट क्षेत्र के हर घर को जल पहुंचाया जाएगा ,चिचड़ पुल 60 लाख ,बडेड पुल 60 लाख से अधिक ,अटल आदर्श विद्यालय जिसकी अनुमति आ गई है,मुख्य रूप से शामिल है।कोरोना काल खत्म होते ही इस कार्य का भूमि पूजन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से करवाया जाएगा ,कोटला उप तहसील में मिनी सचिवालय व अन्य विकास के कार्य लगभग क्षेत्र की हर पंचायत में करवाये जा रहें ,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शायद सरकार जून महीने के पहले हफ्ते तक कोरोना कर्फ्यू की बन्दिशें हटा दें, परन्तु हम सभी को इसके बाद भी नियमो का पालन करते हुए इस भयंकर महामारी को नष्ट करना है।
अर्जुन सिंह ने कहा कि अगले माह फिर शादियों का दौर है इसलिए आप सभी इनसे दूरी बनाए रखें ताकि आप व आपका परिवार कोरोना जैसी महामारी से बचा रहे।उन्होंने ब्लैक फंगस को भी घातक बताते हुए कहा कि जो देखने और सुनने में आ रहा कि ब्लेक फंगस भी बहुत भयानक बीमारी है जिससे भी हम सभी को बचना है और परिवार व समाज को भी इस से बचाना है। उन्होंने कहा कि 30 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार अपने सात साल का कार्यकाल पूरा कर रही है तथा इस उपलक्ष्य पर देश के हर बूथ पर इसे मनाया जा रहा है।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि उनके बूथ या पंचायत में जो भी पीड़ित या संक्रमित परिवार हैं उनकी हर संभव साहयता करें।विषय गम्भीर होने पर उन्हें सूचित करें।उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसारित होने वाली मन की बात को परिवार सहित सुने व मंडल को इसकी रिपोर्ट दें।उन्होंने कहा कि कोटला क्षेत्र की 15 पंचायतों में पीने की पानी की भारी किल्लत रहती है।उनकी समस्या निपटान के लिए बहुत तेजी से कार्य हो रहा है और अगले कुछ महीनों में यह प्रोजेक्ट पूर्ण होने के बाद क्षेत्र की जनता को पीने के पानी की कोई समस्या नही रहेगी।बैठक में ओबीसी महामंत्री योगराज मेहरा,पूर्व ज़िला परिषद सदस्य शिला धीमान,कोटला पंचायत प्रधान रीता देवी ,पूर्व प्रधान सतीश कुमार ,ज़िला परिषद सदस्या नर्मदा ठाकुर,कैप्टन दुनी चंद राणा ,गोधम सिंह ,मनोज राणा,करनैल सिंह ,मदन राणा,मंगल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।