आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा, कोटला। थाना ज्वाली के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी कोटला की कार्यप्रणाली से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। हर कोई पुलिस स्टाफ की तारीफ कर रहा है। पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि आज अनूप सिंह सपुत्र बाबू राम निवासी वलाह कोटला ने फोन पर सूचना दी कि अनु देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार गांव वलाह कोटला के दो बच्चे लड़की अनन्या आयु 5 वर्ष, लड़का नवनीत सिंह उम्र 3 वर्ष जो सुबह से अपने घर से चले गए हैं जो अभी तक नही मिलें हैं।
इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए चोंकी प्रभारी राजकुमार ने अपने पुलिस स्टाफ सुजाता राणा व परिवार सदस्यों सहित बच्चों की तलाश शुरू कर दी। बहुत लंबे सर्च अभियान के बाद बच्चे अपने घर से करीब दो किलोमीटर कोटला शनिदेव मंदिर के पास पाए गए दोनों बच्चों को पुलिस ने माता अनु देवी व दादा बाबू राम के हवाले किए गए हैं।
चौकी प्रभारी राजकुमार ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है कि अपने-अपने बच्चे की केयर करें और अपने बच्चों को यूं अकेला न छोड़ें, ताकि किसी के साथ कोई अनहोनी घटना न हो, पुलिस की मुस्तेदी से सभी इलाका वासियों में खुशी की लहर है। प्रधान पंचायत कोटला रीता देवी ने पुलिस चौकी कोटला के स्टाफ का तुरंत कार्यवाही के लिए धन्यवाद किया और गांव वासियों से अपने छोटे-छोटे बच्चों का ध्यान रखने का भी आह्वान किया, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित न हो।