आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
05 सितंबर।नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने ग्राम पंचायत बरुणा के गांव कोटला कलां में अखंड पाठ के समापन समारोह के दौरान शिरकत की और जनता की समस्याओं को सुना। ठाकुर ने कहा कि कोटला से फ्लाई के लिए लगभग 7 करोड की लागत से पुल का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके बनने से जनता को बहुत लाभ होगा और उन्होंने बताया कि पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 3 करोड़ एक लाख रुपए की लागत से अंदरोला उपरला, से अंदरोला निचला, मलपुर , झजरा,कोटला कलां , तक बनने वाली सड़क का निर्माण शुरू करवाया गया था।जिसका काम की पूरा कर लिया गया और इस सड़क के बनने से जनता को बहुत लाभ हो रहा है,जिसके लिए जनता ने ठाकुर का धन्यावाद किया।उन्होंने कहा कि जनता की डिमांड के अनुसार इस सड़क पर जहां जहां नाली का निर्माण करवाने के लिए कार्य बचा हुआ है उसको भी जल्द से जल्द करवा दिया जाएगा, ताकि पानी की बजह से सड़क को किसी प्रकार का नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि बिजली की कम वोल्टेज को देखते हुए पहले 100 केबी से 125 केबी का ट्रांसफर लगाया गया है, जिसके लगने से जनता को बिजली की समस्या से निजात मिली है। उन्होंने बताया कि
जनता ने मेरे ध्यान में लाया की जो ट्यूबवेल को चलाया गया था उसकी लाइने बंद होने की बजह से पानी को सही तरीके से किसान अपनी जमीनों को नही लगवा पा रहे हैं,जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने जल शक्ति विभाग को इस समस्या से निदान दिलाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पेय जल समस्या को देखते हुए चझरा से कोटला के लिए सीधी पाइप लाइन डाली जाएगी और जनता को पेयजल समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा। ट्यूबैल के पंप हाउस मशीनरी व लाइनों के कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा। पारला कोटला फ्लाई के लिए नए ट्यूबवेल के बिजली और अन्य कार्यों को पूरा जल्दी करवा कर तैयार कर दिया जाएगा। ठाकुर ने कहा कि बरूना , घरोटी , फलाई , सड़क , और मलवाला , कोटला सड़क और पंजेहरा बरूना मेन रोड़ की खस्ता हालत का भी सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरूना गांव के लिए बहुत जल्दी ओवरहेड टैंक में पानी डालकर बरूना घरोटी की जनता की पेयजल समस्या का हल कर दिया जाएगा और बरूना चौधरी बस्ती घरोटी (मोकड़ी वाला ) दोनो ट्यूवबैलो से आने वाली गेहूं की फसल को पानी उपलब्ध करवा दिया जाएग।