आवाज़ ए हिमाचल
20 मार्च।हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कोटरोपी के पास बधवार दोपहर चलती कार में आग लग गई। चंद मिनट में कार जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कार सवार सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए। मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्चमार्ग में पधर के कोटरोपी स्थित संदवाड़ी मोड़ के पास यह हादसा हुआ। चलती कार में अचानक आग भड़क गई। कार में सवार पर्यटक राजस्थान के जयपुर से हिमाचल घूमने आए थे। पर्यटक धर्मशाला से वापस कुल्लू-मनाली की ओर जा रहे थे। अचानक ही कार में आग लग गई। कार में सवार दोनों यात्री मुस्तैदी से बाहर निकले। इसके बाद कार चंद मिनटों में ही जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम वहां भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे हुई बताई जा रही है। राजस्थान के जयपुर निवासी कार सवार अरुण चौधरी और अमन यादव ने बताया कि वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बीते सोमवार को ही हिमाचल घूमने आए थे।चिंतपूर्णी ज्वालाजी कांगड़ा होते हुए मंगलवार को धर्मशाला निवासी दोस्त पुष्कर धीमान के पास ठहरे हुए थे। आज पुष्कर के साथ कुल्लू मनाली का कार्यक्रम था। कोटरोपी के संदवाडी मोड़ के पास अचानक कार की ब्रेक लगना बंद हो गई। कार को मुश्किल से हैंडब्रेक के सहारे सड़क किनारे खड़ा करते ही आगे बोनट में चिंगारी उठने लगी। दोनों दोस्त मुस्तैदी से खिड़की खोलकर बाहर निकले। गाड़ी एकदम चारों ओर से आग की लपटों से घिर गई और 20 मिनट के भीतर जलकर राख हो गई। इस दौरान सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। अमन यादव ने बताया कि निसान मोटर की डीजल वर्जन कार उन्होंने वर्ष 2013 में ही खरीदी थी। आज मंडी में रात्रि विश्राम करने के बाद गुरुवार को कुल्लू मनाली और रोहतांग जाने की योजना बनाई थी जो अब धरी की धरी रह गई। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि कोटरोपी के पास अचानक आग लगने से कार के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है।