आवाज ए हिमाचल
रोहड़ू। कोटखाई तहसील के राम महल क्षेत्र में एक नेपाली महिला की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने के 4 घंटे के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शिमला के नारकंडा से गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोटखाई थाना में 28 अक्तूबर को दर्ज एफआईआर में 61 वर्षीय बागवान रजिंदर सिंह करार ने बताया कि उनके सेब के बगीचे में काम करने के लिए आए रमेश (25) निवासी नेपाल ने 23 अक्तूबर को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ डेरा जमाया था। हालांकि 2-3 दिन के बाद से ही वह गायब हो गया।
इस दौरान जब रमेश से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उसने बताया कि वह ठियोग किसी काम से गया हुआ है। 28 अक्तूबर की शाम को रजिंदर के भाई रणवीर सिंह के नेपाली मजदूर केसर थापा ने सूचना दी कि रणवीर के डेरे में रजाइयों के बीच उसकी पत्नी का शव पड़ा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच की, जिसमें मृतका के चेहरे और शरीर पर गहरे घाव पाए गए।
जांच में सामने आया है कि 3 दिन पहले दंपति के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान रमेश ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रमेश ने अपनी शव को रजाइयों के बीच छिपा दिया और बच्चे को लेकर फरार हो गया। तीन दिन बाद जब बदबू फैली तो शैड के समीप रहने वाले लोगों ने रजिंदर सिंह को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वारदात का पता चला।
मृतक महिला की पहचान धनमाया (25) निवासी नेपाल के रूप में की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि आरोपी को घटना की सूचना मिलने के 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।