आवाज़ ए हिमाचल
6 नवंबर। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब साढ़े आठ लाख विद्यार्थियों को की स्मार्ट वर्दी का मामला 8 नवंबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में जाएगा। महाराष्ट्र की मफतलाल कंपनी को टेंडर अवार्ड करने का फैसला इस बैठक में होगा। दिसंबर तक विद्यार्थियों को स्मार्ट वर्दी आवंटित करने का लक्ष्य है। हिमाचल में पहली से 12वीं कक्षा के छात्र और छात्राओं को स्मार्ट स्कूल वर्दी दी जानी है।
हर साल विद्यार्थियों को वर्दी दी जाती है। पहली से 10वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को सिलाई के पैसे भी दिए जाते हैं। 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपने खर्चें पर वर्दी सिलानी होती है। शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष स्मार्ट स्कूल वर्दी देने वाली कंपनी के साथ दो वर्ष का करार किया है। इसी कड़ी में अब कैबिनेट से मंजूरी लेकर संबंधित कंपनी को टेंडर अवार्ड किया जाएगा।