आवाज़ ए हिमाचल
14 अगस्त । कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार से राज्य में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए पूर्ण कोविड टीकाकरण या नकारात्मक आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य करने के आदेश दिए। इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार भी बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों के लिए शर्तें लागू कर चुकी है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए यह व्यवस्था अनिवार्य होगी। कैप्टन ने कहा कि हिमाचल और जम्मू से आने वाले लोगों पर खास निगरानी रखी जाएगी। पंजाब में अब कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। 24 घंटे में संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं।