आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक सीमित (के.सी.सी.बी.) ने मुख्यालय में बैंक के एक ए.जी.एम. को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई की गाज ए.जी.एम. पर एन.पी.ए. मैनेजमैंट पॉलिसी की जांच को प्रभावित करने व बैंक की जानकारी को सांझा करने पर गिरी है। कुछ दिन पहले ही उक्त अधिकारी को मुख्यालय से अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था।
इस मामले में मुख्यालय की ओर से 31 मार्च को उक्त अधिकारी को बैंक प्रबंधन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें दो दिन के भीतर अपना जवाब देने के आदेश दिए गए थे। इस मामले में मुख्यालय की ओर से कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित अधिकारी को बिना बताए जिस स्थान पर स्थानांतरित किया गया उसे न छोडऩे के भी आदेश दिए गए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उक्त अधिकारी ने बैंक के अधिकारियों द्वारा दिए गए ऋण पर भी आपत्ति जताई थी।