आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। केसीसी बैंक लपियाणा द्वारा नाबार्ड की ओर से प्रायोजित वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन गांव डिब्बेर में किया गया, जिसके अंतर्गत लोगों को बचत खाते और उससे जुड़े फायदो से अवगत कराया गया। बैक में उपलब्ध विभिन्न योजनाओं जैसे अटल पैशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती व सुरक्षा योजना, जन धन योजना, मुद्रा लोन, इसके अतिरिक्त लोगों को डिजिटल माध्यमों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के लिए व घोखाधडी से बचने के लिए जागरूक किया गया।
इस अभियान में बीएस चौधरी शाखा प्रबंधक, नसीब चौधरी, विक्रान्त कुमार, पंकज भारती, पंचायत सचिव वीना देवी, बैंक डेलीगेट, बलवीर सिह, नीतू राणा, निर्मला देवी, सोमा देवी, मंजू, सीता देवी, राधा, ज्योति, स्वंय सहायता समहू के मैम्बर उपस्थित रहे।