आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित एवं कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा पाईसा रोड द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय वीएलपी कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत बालूग्लोआ के अंतर्गत किया गया। कैंप की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक पाईसा रोड वीरेंद्र कुमार ने की। इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक द्वारा लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई जैसी कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लोगों को फेक कॉल से बचने और किसी को भी अपना आधार कार्ड नंबर, पैन, ओटीपी से संबंधित जानकारी न देने संबंधी जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, LSEO बड़ोह स्वर्णा देवी तथा लगभग 7 सेल्फ हेल्प ग्रुपों के प्रधान, सचिव और ग्रुप के लगभग 35 से 40 सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार तथा रोहित सिंह ने विशेष तौर पर भाग लिया।