आवाज ए हिमाचल
18 मार्च।जिला स्तरीय होली महोत्सव पपरोला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि केसीसी बैंक के चेयरमेन कुलदीप सिंह पठानिया ने शिरकत कर महोत्सव का समापन किया। इस अवसर पर महोत्सव समिति की ओर से धीरज नंदा, मनोज सूद और गौरव सूद ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त कमेटी द्वारा समाज सेबी नीरज मेहता, गोल्डी मेहता , शेकी मेहता को भी सम्मानित किया।
सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को होली के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में गोपाल सूद, स्वेता राणा, राजेंद्र सूद, ऋषि सूद, संजीव कुमार, देवेंद्र कुमार सहित सारेगामा फेम तन्मय चतुर्वेदी और जोनी ठाकुर ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद बैजनाथ-पपरोला की अध्यक्ष आशा भाटिया, उपाध्यक्ष राजन चौधरी, तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर, एसएचओ बैजनाथ मुनीश शर्मा , रविता भारद्वाज, राजेश शर्मा, भूरि सिंह, शांति कौल, गगन वैद्य, विशाल सूद, पार्षद अनीता सूद, पार्षद राजेश कलेडी, केसीसी बैंक मैनेजर नमन सूद, राजेंद्र सूद, विक्की, वरुण मेहता, सुनील शर्मा, पुष्पेंद्र सूद, चेतन सूद, पुरुषोत्तम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।