आवाज़ ए हिमाचल
22 नवंबर। रैत: शाहपुर की ततवानी पंचायत में ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया के नेतृत्व में जनजागरण अभियान के तहत पंचायत की जनता को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसान- बागवान एवं समग्र समाज के उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूक किया। कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों ने आम जन मानस को परेशान कर रखा है । प्रदेश में हर वर्ग परेशान है और सरकार को जनता से कोई लेना देना नही । तानाशाही फैसलों से जनता को हर दिन मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ कि देश के प्रधानमंत्री घोषणा करें,
और किसान उस पर विश्वास न करे क्योंकि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पद की गरिमा पहले ही झूठ बोल बोल कर खत्म कर दी है। पठानिया ने कहा कि अब देश के किसान प्रधानमंत्री मोदी के बोले हुए शब्दों पर नही बल्कि संसद का सत्र बुला कर विधेयक/बिल को निरस्त करें और एम एस पी को लागू करें तब किसान अपना आंदोलन खत्म करेगा । उन्होंने कहा कि अब जनता अब पूछ रही है कि पहले सरकार बोलती थी कि पेट्रोल डीजल के दाम कम करना हमारे हाथ नही है लेकिन प्रदेश में चार सीटों की हार के बाद एकदम कैसे पेट्रोल डीजल के दाम कम हो गए।
उन्होंने कहा कि अब जनता इस सरकार के झूठ को अच्छी तरह से जान चुकी है था भविष्य में जनता भाजपा के झूठे जाल में फसने बाली नही है।पठानिया ने कहा कि शाहपुर हल्के में विकास नाम की चीज खत्म हो गयी है। अब शाहपुर में विकास सिर्फ अखबारों में देखने को मिलता है।शाहपुर हल्के की जनता को अभी तक मूलभूत सुविधाओ से ही बंचित रहना पड़ रहा है। इस मौके पर ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, प्रदीप बलोरिया,भीम राज पूर्व प्रधान,प्यारे लाल, शिबू महन्त, शुशील कुमार, रिंकु, आकाश बानी,वार्ड पंच लगाना ओर ततवानी, हरनाम सिंह ,अजय कुमार (अजू),राबुल आदि गणमान्य स्थानीय जनता मौजूद थी।