आवाज ए हिमाचल
15 मार्च: कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने प्रदेश सरकार पर शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि यहां की विधायक व सरकार में मंत्री सरवीण चौधरी सिर्फ चुनाव में वोट हथियाने के लिए ही धारकंडी की जनता को सब्जबाग दिखाती है और उसके बाद उनकी सुध नहीं लेती। पठानिया ने कहा कि 12 जुलाई 2021 को भारी बारिश के कारण घेरा-मैटी सड़क केंटनाला के पास पूरी तरह से वह गई थी तो ब्लाक कांग्रेस द्वारा आवाज बुलंद करने पर लोक निर्माण विभाग द्वारा वैकल्पिक सड़क का निर्माण तो किया गया परन्तु अभी हाल ही में बिना बारिश के केंटनाला में फिर से सड़क वह गई।
इससे धारकंडी के करेरी, कुठारना, घेरा, सुखुघाट, बोंठू, खडीवेही की जनता को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं । पठानिया ने कहा कि यदि सरकार व विभाग ने धारकंडी की समस्या को जल्दी नहीं सुलझाया तो ब्लाक कांग्रेस को मजबूरन कोई कड़ा निर्णय लेना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र व क्षेत्र की जनता के साथ किसी तरह का भेदभाव कदापि सहन नहीं किया जाएगा। केवल सिंह पठानिया ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश विधानसभा में शाहपुर का प्रतिनिधित्त्व करने वाली विधायक न तो शाहपुर की आवाज बुलंद कर पाई है और न ही यहां का पक्ष विधानसभा व मुख्यमंत्री के पास ठीक ढंग से रख पाई है जिसका खमियाजा शाहपुर भुक्त रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लाक कांग्रेस शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक नया अभियान भी शुरू करेगी जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी।