केवल सिंह पठानिया को चंगर कांग्रेस ने किया सम्मानित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

17 मार्च। हिमाचल कांग्रेस के महासचिव केवल सिंह पठानिया को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का पंजाब के साथ – साथ उत्तराखंड का प्रभारी बनाए जाने पर चंगर कांग्रेस कमेटी ने वुधवार को लपियाना में एक सम्मान समारोह आयोजित किया । कार्यक्रम की शुरुआत मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखने के बाद हुई । केवल सिंह पठानिया ने चंगर इलाके के होनहार विनोद सिंह डढवाल, वशिष्ट सेना मेडल होल्डर और दिनेश सिंह मन्हास सेवा निवृत्त सार्जेंट भारतीय वायु सेना को शाल टोपी पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों  तथा केवल सिंह पठानिया पर विश्वास जताते हुए सूबेदार जगदीश चंद, किशोरी लाल, राजकुमार ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

पठानिया ने हार पहनाकर इनको काँग्रेस पार्टी में शामिल किया। पठानिया ने कहा कि शाहपुर क्षेत्र की दुर्दशा को देखकर दिल बहुत दुखी होता है। जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से विकास की गति शाहपुर में रुक सी गई है । पठानिया ने कहा कि अभी से चंगर क्षेत्र की जनता को पानी की चिंता सताने लगी है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि यदि विभाग और सरकार पानी भी उपलब्ध न करवा सके तो ऐसी सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है । पठानिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई आज अधिकांश योजनाएं बंद पड़ी हैं तथा चु अव के समय किए गए वादों में से भाजपा एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है ।

कार्यक्रम में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों प्रधानो, उपप्रधानो को भी सम्मानित किया। जिमसें रेखा देवी प्रधान अपर लंज, अंजू देवी प्रधान लंज खास, तिलक राज पंचायत प्रधान हारचक्कियां, निशा देवी प्रधान मनेई, हेमराज प्रधान परगोड़, मंजीत सिंह प्रधान ठेहड़ और उप प्रधान ओंकार सिंह हारचक्कियां, उप प्रधान लंज खास हंस राज, भीखम सिंह पटियाल उप प्रधान भरूपलाहड़, उपप्रधान जग्गो राम ठेहड़, उप प्रधान सतिंदर अप्परलंज, पंचायत समिति रेशमा व तमन्ना को पठानिया ने शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस मोके पर देवदत्त शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष, सुरजीत राणा ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष, नीना ठाकुर जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति रेशमा देवी, सोशल मीडिया काँग्रेस प्रभारी विनय ठाकुर, विवेक राणा ब्लॉक् काँग्रेस कमेटी महासचिव, सुरजन सिंह चंगर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष, ओम प्रकाश गुलेरिया, अशोक भारती व कैप्टन सिमर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *