केवल पठानिया ने शाहपुर में किया 50 लाख से निर्मित होने वाले पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का शिलान्यास

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

20 सितम्बर।शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज नागरिक अस्पताल शाहपुर परिसर में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पब्लिक हेल्थ यूनिट (PHU) भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 12 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा नया नागरिक अस्पताल भवन शीघ्र ही लोकार्पित कर जनता को समर्पित किया जाएगा।उपमुख्य सचेतक पठानिया ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत बनने वाला यह नया भवन अगले दो-तीन महीनों में तैयार हो जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी दिशा में शिमला के चमियाणा और टांडा में रॉबोटिक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं शुरू की गई हैं।पठानिया ने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में शाहपुर अस्पताल में विभिन्न उपकरणों की खरीद और विकास कार्यों पर लगभग 5 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। वर्तमान में अस्पताल में 16 डॉक्टर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नए भवन में शिफ्ट होने के बाद यहां डायलिसिस सुविधा शुरू की जाएगी और अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित की जाएगी, जिससे नागरिकों को नजदीक ही जांच की सुविधा मिलेगी।उपमुख्य सचेतक ने अस्पताल को ‘सेवा का मंदिर’ बताते हुए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ से समर्पण भाव से सेवाएं देने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने धारकंडी के खरीडी गांव के जीवन कुमार, जिनका घर बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था, को 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। साथ ही, अस्पताल के लिए इनवर्टर, व्हीलचेयर, पंखे, बेड और बेंच दान करने वाले सज्जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष ऊषा शर्मा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, जिप सदस्य नीना ठाकुर, पूर्व सीएमओ डॉ. सुशील, आईटीआई शाहपुर और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी, शाहपुर अस्पताल के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ, रोटरी क्लब शाहपुर के सदस्य भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *