केवल पठानिया ने शाहपुर के लिए मुख्यमंत्री से मांगा विशेष आर्थिक पैकेज

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

प्रतिनिधि/शिमला। विधायक केवल पठानिया ने मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सुक्खु से मिलकर पिछले दिनों भारी बारिश से शाहपुर क्षेत्र में हुए नुक्सान की जानकारी देते हुए शाहपुर को विशेष बजट देने का आग्रह किया है। उन्होंने सीएम को बताया कि पिछले दिनों भारी बारिश के चलते शाहपुर क्षेत्र के चडी, राजोल, अंसुई, डोहब, रिडकमार, बोह, रुलेहड़, सल्ली, दरिणी, घेरा, कुठारना, खडीबेहि, भतल्ला व चंगर क्षेत्र की हार चक्कियां, ठेहड़, भरूपलाहड़, मनेई, परगोड़, लंज खास, अपर लंज, डडोली पंचायत का दौरा करके हुए नुक्सान का जायजा लिया था तथा अनुमानता यह लगभग करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। पठानिया ने सीएम से इन क्षेत्रों के लिए विशेष बजट का आग्रह किया है ताकि लोगों की भरपाई भी हो सके तथा उनकी सुविधाएं भी बहाल हो सकें।

केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर नगर पंचायत में 56.56 करोड़ की सीवरेज स्वीकृति करने का, डे-बोर्डिंग स्कूल, मॉडर्न पुलिस स्टेशन के भवन, धारकंडी क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय को बजट और स्टाफ की स्वीकृति करने, लंज राजकीय महाविद्यालय के भवन में पानी बिजली बहाल करने और, जलशक्ति विभाग की पानी की करोड़ो रूपये की योजनाओं को स्वीकृति करके एव अन्य विकास कार्यो के लिए बजट स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केवल सिंह पठानिया को आश्वस्त किया कि शाहपुर में हुए नुक्सान की भरपाई के लिए अतिशीघ्र आर्थिक पैकेज उपलब्ध करवाया जाएगा।

adds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *