केवल पठानिया ने मुख्यमंत्री से भेंट कर द्रम्मण बाज़ार के दुकानदारों के लिए मांगा मुआवजा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

08 फरवरी।विधायक केवल सिंह पठानिया ने
दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर फोरलेन से प्रभावित हुए द्रम्मण बाज़ार के दुकानदारों को उचित मुआवजा देने व उन्हें दुकानें बनाने के लिए उचित जगह उपलब्ध करवाने की मांग की है।विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि फोरलेन निर्माण के चलते वर्षों पुराना द्रम्मण बाज़ार लगभग लगभग पूरी तरह से खत्म हो गया है।यहां के सैकड़ों दुकानदार बेरोजगार हो गए है।अधिकतर दुकानदार पिछले 50-60 सालों से दुकानें चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे,लेकिन सरकारी जगह होने के कारण उन्हें दुकानों व जमीन की एवज में एक रुपया भी मुआवजा नहीं मिल पाया है।


आज इन दुकानदारों पर एकदम से पहाड़ टूट पड़ा है। इन दुकानदारों के पास अब कमाई का कोई साधन नही रहा है,जिससे वे अपनी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रख सके।अब दुकानें उजड़ने के बाद उनके पास कमाई का ओर कोई साधन नही रह गया है।विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी है कि द्रम्मण बाजार के दुकानदारों को उनके हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए और उन्हें पुनः दुकानें बनाने के लिए जगह दी जाए,जिससे वे पुनः अपना व्यापार कर सके और अपने परिवार का पालनपोषण कर सके।इस पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक केवल सिंह पठानिया को आश्वासन दिया है कि कांग्रेस सरकार द्रम्मण के प्रभावित दुकानदारों के साथ है,उन्हें जरूर राहत दी जाएगी तथा नुकसान का उचित मुआवजा देकर पुनः बसाने पर विचार किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *