आवाज़ ए हिमाचल
20 दिसंबर।शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का धारकंडी अब जल्द ही पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा।केवल सिंह पठानिया ने विधायक बनते ही घोषणा या आश्वासन देने की बजाए इस पर कार्य भी शुरू कर दिया है।केवल पठानिया ने मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर लमडल, ख़बरु झरना व करेरी सहित अन्य स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्ययोजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि धारकंडी में पर्यटन की अपार संभावनाएं है तथा इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए अब धरातल पर कार्य होंगे तांकि युवाओं को घर बैठे रोजगार मिल सके।केवल ने कहा कि पूर्व में धारकंडी को सिर्फ आश्वासन ही मिले है,जबकि धरातल पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है।केवल ने कहा कि कार्ययोजनाएं तैयार होते ही इन्हें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पास रखा जाएगा तथा इन्हें स्वीकृति दिलाई जाएगी।
शाहपुर में सिविल सप्लाई की दुकान खोलने की संभावनाएं तलाशने को दिए निर्देश
केवल पठानिया ने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए कि निजी भवनों में चल रहे स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों का भी प्राकलन तैयार किया जाए। उन्होंने बीएमओ शाहपुर को आदेश दिए कि वह शाहपुर में सिविल सप्लाई की दुकान खोलने की संभावनाएं तलाशे, जिससे यहां के लोगों को भी दवाइयां उचित दामों पर मिल सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अपनी सेवाएं सुदृढ़ करने को कहा, ताकि क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और उन्हें इधर-इधर न भटकना पड़े।
एक सप्ताह के भीतर लगेगी पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में लगाई गई क्षतिग्रस्त या तोड़ी गई पट्टिकाएं
केवल पठानिया ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल के समय की जो पट्टिकाएँ क्षतिग्रस्त हैं या तोड़ दी गई हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर लगवाना सुनिश्चित करें।पठानिया ने खंड विकास अधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि वह रैत विकास खंड की हर पंचायत का एक समान विकास सुनिश्चित करें। उन्होंने शाहपुर, दरीणी तथा लंज महाविद्यालयों के प्राचार्यों से भी वहां पर चल रही विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट ली।