केवल पठानिया ने दरिणी में भूस्खलन व बादल फटने की घटनाओं से हुई क्षति का लिया जायजा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

तरसेम जरियाल, दरिणी। आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद आज का दिन दरिणी पंचायत के पटेदा गाँव एव चतरेर वासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा। दरअसल बीते दिनों हुए भूस्खलन व बादल फटने की घटनाओं से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया अपने अमले सहित पटेदा गाँव एवं चतरेर गांव पहुंचे, जिसमें पटेदा गाँव के चार घर पूरी तरह से क्षति ग्रस्त होने पर सभी परिवार वालों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया और उनके खाने-पीने का इंजमाम विधायक केवल सिंह पठानिया के दिशा-निर्देशों अनुसार कर दिया गया है। उनको फौरी राहत में धनराशि भी दे दी गई है।

यहां यह बता देना तर्कसंगत रहेगा कि चतरेर को जोड़ने वाली सड़क की इतनी दुर्दशा हो चुकी है की विधायक दोपहिया वाहन पर सवार होकर गांव में पहुंचे, विधायक व साथ आए हुए अधिकारियों ने स्थिति का पूर्णतया जायजा लिया। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए तुरंत कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए।

बता दें, 24/10/2003 को वारामुला में आतंकियों से लोहा लेते हुए, सिपाही राजीव शहीद हुए थे। शहीद की शहादत को नमन करते हुए तत्कालीन धूमल सरकार ने शहीद के नाम एक सड़क बनाने की घोषणा की थी लेकिन यह घोषणा मात्र घोषणा ही रही शहीद राजीव की माता सोमा देवी ने आज विधायक के समक्ष गांव वासियों का दुखड़ा रोते हुए क्यारी भरियाल सड़क का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की, जिसे लेकर विधायक केवल सिंह पठानिया ने तुरंत ही स्वीकार करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क बनाने संबंधी आदेश जारी किए।

वहीं चतरेर गांव के कल्याण सिंह, कुलदीप सिंह, विजय सिंह, जगदीश सिंह, सविंदर सिंह, ने अपने विधायक के गांव में आने पर भावपूर्ण स्वागत करते हुए कहा, आज हमारे गांव में पहली बार विधायक के रूप में आप आए हैं। इसके लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद, सेवानिवृत्ति अनुदेशक हरदेव सिंह ने कहा, बीते साल भी यहां पर बादल फटने की घटना हुई थी, हर तरफ रोये चिल्लाये थे लेकिन किसी ने एक न सुनी थी, आपके आने से हमें यह भरोसा हो चुका है कि अब हमारे गांव तक सड़क जरूर पहुंचेगी।

वहीं, चतरेर मोतीराम ईश्वर चांद के मकानों का भी विधायक ने जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग व खंड विकास अधिकारी को संयुक्त रूप से मकानों की सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक के साथ एसडीएम शाहपुर करतार चंद, वीडियो रैत कंवर सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग,जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत क्यारी विनोद कुमार, उप प्रधान करतार सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत सिहंवा अजय बबली, पंचायत समिति सदस्य आशा देवी, बिंद ठाकुर, केवल कुमार कॉपरेटिव सोसायटी सेक्टरी, निदेशक एचआरटीसी विवेक ठाकुर, कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष विनय ठाकुर, बिंदा ठाकुर, केवल सिंह, मोहिंदर उपाध्याय, ठाकुर बुद्धि सिंह, भूतपूर्व सैनिक प्रेम सिंह, प्रमोद कुमार, मदन कुमार सहित अनेकों गण्यमान्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *