आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि/ रजोल। शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को भोई सड़क तथा पशु चिकित्सालय रजोल का शिलान्यास किया।शाहपुर हल्के की बंडी और अनसूई पंचायतों के मध्य गज खड्ड के किनारे बसे भोई गांव के लोग लम्बे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। आज केवल सिंह पठानिया ने इस एम्बुलेंस रोड का शिलान्यास किया जिस पर 45 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। लोगों को सम्बोधित करते हुए पठानिया ने कहा कि बंडी-कल्याड़ा ओबीसी बहुल क्षेत्र है, यहाँ शीघ्र ही एक ओबीसी भवन बनवाकर कोचिंग क्लासिज भी शुरु की जाएंगी ताकि यहाँ के बच्चों को निशुल्क कोचिंग सुविधा मिल सके। पठानिया ने जनता की मांग पर हैण्डपम्प लगाने सहित कई अन्य घोषणाएं भी की। वहीं, केवल सिंह पठानिया ने राजोल पंचायत में लगभग आठ लाख से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग विकास रैत द्वारा पशु चिकित्सालय के प्रथम तल का शिलान्यास किया। पठानिया ने कहा कि वह शाहपुर के हर गाँव के सर्वांगीन विकास के लिए दृढसंकल्प हैँ तथा हर जगह विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैँ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से राजोल में बाढ़ को रोकने के लिए भी एक करोड़ 65 लाख से धन स्वीकृत हुआ है। राजोल की स्थानीय जनता के लिए हर संभव सुबिधा देने के लिए कांग्रेस सरकार बचन बद है। केवल पठानिया ने कहा कि क्षेत्र मे वेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के दृष्टिगत ही सिविल हॉस्पिटल शाहपुर के भवन निर्माण के लिए करोड़ 85 लाख व्यय किया जा रहा है।
इस मौके पर कांग्रेस नेता व कल्याड़ा पंचायत के पूर्व प्रधान बलबीर चौधरी ने सड़क के शिलान्यास् पर विधायक का आभार जताया। बलबीर ने कहा कि यहाँ की जनता वर्षो तक पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी से सड़क निर्माण की गुहार लगाते रहे परन्तु वह हमेशा इस क्षेत्र से भेदभाव करती रही। उस अवसर पर एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओ पीड़वल्यूडी व जलशक्ति सहित कांग्रेस नेता राजिंद्र वालिया, राजिंद्र चौधरी व अनेकों लोग मौजूद रहे।