पठानिया ने नगर पंचायत शाहपुर के नाग मोहल्ला, बंडी खुर्द, बंडी, नागनपट्ट, सवाला, ऑडर, नरघोटा व गढ़ में बैठकें कर जुटाया समर्थन
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया ने नगर पंचायत शाहपुर के नाग मोहल्ला, बंडी खुर्द, बंडी, नागनपट्ट, कल्याडा के सवाला, ऑडर, नरघोटा, घरोह के गढ़ में बैठकें कर खुद के लिए समर्थन जुटाया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर केवल पठानिया के पक्ष में खुलकर मतदान करने का संकल्प भी लिया। पठानिया का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ।
कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया ने कहा कि जो नेता गुंडागर्दी की बात कर रहे हैं, अब वे समय खत्म हो चुका है।पठानिया ने कहा कि मेरी किताब में गुंडागर्दी नहीं सिर्फ विकास शब्द छपा है। आज गुंडागर्दी उन लोगों को याद आ रही है जो पहले विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में गुंडागर्दी फैला कर सत्ता हासिल करते थे। शाहपुर की जनता ने इस बार गुंडागर्दी व जात-पात से ऊपर उठकर विकास के नाम पर कंग्रेस को वोट करने का मन बना लिया है तथा जनता के आशीर्वाद से इस दफा एक आम गरीब किसान व धरतीपुत्र विधायक बनना तय है।
ये भी पढ़ें:- शाहपुर में भाजपा की जीत देख बौखलाए कांग्रेस नेता गुंडागर्दी पर उतरे: सरवीन
उन्होंने कहा कि भाजपा व पूर्व में अन्य नेताओं ने शाहपुर की जनता को हमेशा जात-पात के नाम पर गुमराह कर व उन्हें आपस में लड़ाकर अपना स्वार्थ सिद्ध किया है, लेकिन अब शाहपुर की जनता इन नेताओं का असली चेहरा जान चुकी है तथा अब किसी भी सूरत में जनता इनकी बातों में आने वाली नहीं है। पूरे शाहपुर हलके में एक समान विकास को तरजीह दी जाएगी। पठानिया ने कहा कि जिन्हें शाहपुर हलके के विकास की चिंता है आज वे सभी इकट्ठे होकर कांग्रेस के साथ चले हैं तथा जिन्हें खुद की व अपने स्वार्थ की चिंता है वे भाजपा में इकट्ठा हो गए हैं। यह नेता शाहपुर के विकास के विरोधी रहे हैं तथा जनता को पीछे धकेलना चाहते हैं। यह लोग युवा विरोधी हैं तथा तरह-तरह की बातें कर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। जिन नेताओं को जनता ने 30- 35 साल तक चुन कर शिमला भेजा, वे आज फिर से विकास को रोकने के काम में लगे हैं, लेकिन जनता इनके चेहरों को समझ चुकी है अब इनके झांसे में नहीं आने वाली। इस बार जनता शाहपुर हलके के विकास के लिए वोट करेगी। युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए वोट करेगी। मूलभूत सुविधाओं को घर द्वार पहुंचाने के लिए वोट करेगी।