केवल सिंह पठानिया ने मुख्यतिथि के रूप में की शिरकत
आवाज़ ए हिमाचल
अलाप्पुझा (केरल), 12 अप्रैल। गत सोमवार को केरल के अलाप्पुझा में हुई 5 दिवसीय नेशनल सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर मैन वुमन क्लासिक चैंपियनशिप के शुभारंभ के अवसर पर उपाध्यक्ष पॉवर लिफ्टिंग इंडिया एवं हिमाचल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।
हिमाचल प्रदेश की पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन प्रदेश सचिव अजित सिंह ने भी इस प्रतियोगिता में अपने हिमाचल की टीम के 6 खिलाड़ियों को ले कर गए थे जिसमें हिमाचल की तरफ से खेलते हुए जिला सोलन के रहने वाले रणवीर राजपूत ने ब्राउज मैडल झटका।
मुख्यअतिथि केवल सिंह पठानिया ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और प्रदेश की पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन की गतिविधियों को विस्तार से बताया कि हिमाचल में युवा खिलाड़ी पॉवर लिफ्टिंग में बहुत रुचि दिखा रहे हैं, जिससे इस बक्त प्रदेश में पॉवर लिफ्टिंग के खिलाड़ी सरकारी विभागों पुलिस बिभाग, वन विभाग, आर्मी और अन्य विभागों में खेलों के कोटे से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
दूसरे दिन 12-04-2022 को साजी चेरियन युवा मामले, मत्स्य पालन, संस्कृति और सिनेमा मंत्री एएम आरिफ सांसद और अध्यक्ष संगठन समिति ने 5 दिवसीय ओवरऑल चैंपियनशिप में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की उनका उपाध्यक्ष पॉवर लिफ्टिंग इडिया एवं हिमाचल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने स्वागत किया।