आवाज ए हिमाचल
मनीष कोहली, शाहपुर
26 जून। केन्द्रीय विश्वविद्यालय शाहपुर से दूसरी जगह स्थानांतरित करने पर कांग्रेस नेता एव पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवकुमार उपमन्यु के बेटे राजीव उपमन्यु ने रोष प्रकट किया है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालय का एक कैंपस धर्मशाला और दूसरा देहरा में खोला जाएगा।सरकार को लोगों की भावनाओं को देखते हुए इसका कुछ भाग यहीं स्थापित करना चाहिए।राजीव उपमन्यु ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है जो इस क्षेत्र के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय शाहपुर में होने से शाहपुर के साथ जिला काँगड़ा तथा चंबा जिला के लोगों को भी इसका लाभ मिलना था। वही इससे लोगों को रोजगार मिला है। स्थानीय लोगों ने बैंकों से कर्जा ले कर भवन निर्माण किए व पीजी खोले। शाहपुर में विश्विद्यालय नहीं होने से इनको नुकसान होगा और जिन्होंने बैंको से कर्जा ले कर भवन निर्माण किया है कर्जा भरने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शाहपुर क्षेत्र के कई परिवारों द्वारा दान की गई भूमि में बने भवन में सीयू संचालित होती रही है ।
लेकिन अब कम भूमि का हवाला देकर व या अन्य राजनीतिक कारणों से इसे दूसरी जगह स्थापित किया जा रहा है जिस कारण यहां की जनता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है। राजीव उपमन्यु ने कहा कि शाहपुर स्थित सीयू के अस्थायी कैंपस के आसपास काफी भूमि है, जहां भवन निर्माण हो सकता है । हाईवे के साथ है व गगल हवाई अड्डा भी नजदीक है वहीं मेडिकल की सुविधा के लिए जिला काँगड़ा का सबसे बड़ा राजेन्द्र प्रशाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा कुछ किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन इस बात को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय 30 प्रतिशत भाग यहीं रहने दिया जाए।