केन्द्रीय विद्यालय भनाला (गोहजू) ने धूमधाम से मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव की पावन श्रृंखला के मध्य केन्द्रीय विद्यालय भनाला (गोहजू) ने अपने विद्यालय परिसर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया। समारोह की अध्यक्षता जहां विद्यालय प्रबन्धन समिति के विशेष नामित सदस्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद् रमेशचन्द्र मस्ताना ने की, वहीं फतेहपुर क्षेत्र के मनोह-सिहाल से संबंध रखने वाले पूर्व वायु सेना वाॅरन्ट-आफिसर तेजराज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

विद्यालय परिसर में पहुंचने पर आमंत्रित अतिथियों का स्वागत छात्र-छात्राओं के द्वारा तिरंगे लहराते एवं भारत माता के गुणगान में नारे लगाते हुए किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करने से हुआ। विद्यालय की प्राचार्या नमिता चौधरी ने जहाँ आमंत्रित अतिथियों का स्वागत स्वागत किया, वहीं विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों पर भी अपने विचार साझा किए।

विद्यालयी बाल कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गानों के साथ-साथ पंजाबी भंगड़ा नृत्य प्रस्तुत करके खूब तालियां एवं वाह-वाही लूटी। अनपढ़ता एक अभिशाप है, इस विषय पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जोकि काफी सोद्देश्यपूर्ण रही। हर घर तिरंगा के आह्वान की पूर्ति करता देशभक्ति से परिपूर्ण सामुहिक गीत ऐ वतन मेरे वतन, आबाद रहे तू… की प्रस्तुति सबके मन को छू गई।

समारोह से पूर्व एवं विगत वर्ष में आयोजित की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विद्यालयी प्रबन्धन द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि के कर कमलों से स्मृति चिह्न भेंट कर पुरस्कृत किया गया। अपने मुख्य आतिथ्य संबोधन में तेजराज शर्मा ने जहाँ वायुसेना से संबंधित अपनी यादें साझा कीं, वहीं विद्यार्थियों से यह भी आह्वान किया कि वह अपने-अपने उद्देश्य को पूर्ण करते हुए आकाशीय ऊंचाइयों को अवश्य ही छूने का प्रयास करें।

अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में रमेशचन्द्र मस्ताना ने जहाँ आजादी के अमृत महोत्सव की महिमा का बखान किया, वहीं भारत माता की आजादी हेतु स्वाधीनता सेनानियों के योगदान को स्मरण करते हुए कांगड़ा जिला के एक कोने नूरपुर के वजीर रामसिंह पठानिया और दूसरे कोने देहरा के गुरनवाड़ से संबंधित पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम जी की अतुलनीय गौरव गाथाओं पर विस्तार से बातचीत की। रमेशचन्द्र मस्ताना ने अमृत महोत्सव की पावन बेला में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को मिष्ठान हेतु 1500 रुपए की राशि भी प्राचार्य नमिता चौधरी को भेंट की।

सम्पूर्ण समारोह के मध्य जहाँ मंच का सफलतापूर्वक संचालन अंग्रेजी स्नातक शिक्षक सेवासिंह द्वारा किया गया, वहीं  संगीत शिक्षक हर्ष शर्मा द्वारा सभी प्रस्तुतियों में विशेष योगदान प्रदान किया गया। समारोह के समापन से पूर्व वरिष्ठ स्नातकोत्तर शिक्षिका मनीषा शर्मा द्वारा आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए, समस्त छात्र समूह से यह आह्वान किया कि वह अतिथियों के द्वारा सुझाए गए नीति-नियमों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करें और वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *