आवाज ए हिमाचल
15 अप्रैल।आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा धर्मशाला ब्लॉक की अध्यक्ष संगीता थापा ने कहा कि जयराम सरकार अरविंद केजरीवाल से डरने लगी है और उनकी नीतियों को अपनाने में लग गई है,ताकि प्रदेश में अपनी खिसकती जमीन को बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने जनता को राहत देने की घोषणाओं के लिए देर कर दी, अब प्रदेश की जनता केवल उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। कल तक जो सरकार व उनके तीमारदार ‘मुफ़्त’ शब्द का उपहास कर रहे थे और केजरीवाल को अनाप शनाप बोल रहे थे वे अचानक आज हिमाचल दिवस पर मुफ़्त बिजली, पानी की घोषणा कर रहे है।
यह केवल व केवल केजरीवाल गवर्नेंस मॉडल के काम का डर है जो जयराम को सताने लगा है। उन्होंने कहा जयराम ठाकुर को भली भांति ज्ञात हो चुका है कि अब प्रदेश में सियासी जमीन उनके हाथ से निकल रही है और प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया है । उन्होंने जयराम पर तंज कसते हुए कि अब बहुत देर हो चुकी है अब सिर्फ और सिर्फ प्रदेश की जनता आपको सता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है और केजरीवाल की सरकार प्रदेश में आने वाली है। आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा धर्मशाला ब्लॉक अध्यक्ष संगीता थापा ने कहा कि सरकार के पिट्ठू बड़े दिनों से शोर मचा रहे थे कि मुफ़्त मुफ़्त देकर केजरीवाल देश को श्रीलंका बना देंगे और आज उनके मुख्यमंत्री हिमाचल दिवस पर मुफ़्त बिजली 125 यूनिट और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मुफ़्त ,महिलाओं का बस किराया आधा करने की घोषणा कर रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि भाजपा की यह घोषणाएं सिर्फ धोखा और छलावा है इनके झांसे में न आएं यदि प्रदेश में दिल्ली जैसी अच्छी शिक्षा,स्वास्थय, बिजली और पानी जैसी सुविधाएं चाहिए तो हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं।