नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 9वां मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। जहां पहले मैच में आरसीबी की टीम ने मुंबई को 8 विकेट से मात देकर खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश की है तो वहीं पर चोटिल खिलाडिय़ों की समस्या से जूझ रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। लगभग 4 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर वापसी कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ईडन गार्डन्स पर जीत के साथ आगाज करना चाहेगी तो वहीं पर आरसीबी की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
ईडन गार्डन्स के मैदान पर केकेआर की टीम का अच्छा रिकॉर्ड रहा है लेकिन श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उसके टॉप ऑर्डर ने भी निराश किया था लेकिन फिर भी फैन्स को नितीश राणा और आंद्रे रसेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं आरसीबी की टीम ने खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया और विराट कोहली के फॉर्म में लौटने के बाद टीम आतुर है।





